बूथ विस्तार योजना को लेकर जिले के प्रत्येक बूथों पर पहुंचे प्रदेश भाजपा महामंत्री हरिशंकर खटीक
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से किया संवाद
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तार योजना को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन के महामंत्री हरिशंकर खटीक तीन दिवसीय प्रवास पर 25 जनवरी 2022 को अनूपपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे अनूपपुर जिले के 15 मंडलों में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के साथ भ्रमण करते हुए प्रत्येक बूथों पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और बूथ विस्तार योजना को लेकर मार्गदर्शन दिया, कार्य में आ रही कठिनाइयों को साझा कर उसका समाधान किया, प्रदेश संगठन महामंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा की पार्टी बूथ विस्तार अभियान के उद्देश्य को लेकर चला रही है कि कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद हो सके, भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और पार्टी अब मंडल शक्ति केंद्र के बाद बूथ को मजबूत करने का काम कर रही है बूथ का विस्तार संगठन का विस्तार जो एक मजबूती आने वाले समय में प्रदान करेगा हर बूथ पर भाजपा की एक ऐसी फौज खड़ी होगी जो चुनाव ही नहीं बल्कि समाज में सेवा कार्य के लिए भी हर मोर्चे पर तैनात होगी समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करना भारतीय जनता पार्टी परिवार का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक बूथ के व्यक्ति को भाजपा परिवार से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक काम पर लगे हुए हैं श्री खटीक ने जिले के तमाम बूथों पर पहुंचकर बूथ विस्तार योजना में लगे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से वन टू वन बातचीत की और चल रहे कार्यों की समीक्षा की जिस स्थान पर कार्य की गति धीमी चल रही है वहां पर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम को गति देने की अपेक्षा की। 10 दिनों का समय बूथ पर देने के लिए संगठन द्वारा तय किया गया है और सभी से अपेक्षा किया गया कि सभी लोग बूथ विस्तार योजना में अपना अमूल्य समय प्रदान करें भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि बूथ विस्तार योजना में जिले भर के अंदर जितने कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं वह उनकी निगाह में बने हुए हैं और उनकी चिंता आने वाले समय में भी की जाएगी संगठन का यह महत्वपूर्ण कार्य है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर हम सबको मिलकर पूरा करना है जिसके लिए शक्ति केंद्र और बूथ पर प्रत्येक मंडल अध्यक्ष टीम बनाकर घर-घर दस्तक देते हुए भारतीय जनता पार्टी परिवार से लोगों को जोड़ने का कार्य करें 30 जनवरी तक लक्ष्य को पूरा करना है इसके लिए संगठन के सभी लोग अपनी भूमिका अदा करें जिससे कि बूथ पर भाजपा संगठन की एक बड़ी फौज खड़ी हो सके श्री गौतम ने बैठकों के दौरान कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और अपेक्षा किया कि सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय रहते पूरा करेंगे