सहायक सचिव की पहल से गांव में वितरण किया जा रहा है मास्क
अनूपपुर/कोतमा :- मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना का केस में बढ़ोतरी होती जा रही है प्रशासन एक से बढ़कर एक ठोस कदम उठा रही है जिससे नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके हाल ही में अभी अनूपपुर जिले में आदेश लागू हुआ किस सप्ताहिक हाट बाजार आगामी आदेश तक बंद रहेंगे एवं मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है इसी को देखते हुए जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 के सहायक सचिव के पद पर कार्यरत मनोज जयसवाल की सराहनीय पहल से ग्राम पंचायत में नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करना 2 गज की दूरी बनाए रखना एवं भीड़ भाड़ जगह से बचना इत्यादि संदेश ग्रामीणों को दिया जा रहा है एवं सहायक सचिव के द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क मास्क वितरण लगातार किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत में निवासरत सभी ग्राम पंचायत सुरक्षित रह सके इनके इस सराहनीय पहल के कारण लोगों में सजगता आ रही है और ग्रामीण बिना मास्क से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं जब मनोज जयसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोनावायरस की चपेट में कई ग्रामीण आ गए थे लेकिन कोरोना की इस तीसरी लहर से सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है किसी भी प्रकार की लापरवाही लोग ना करें
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में रहा मुख्य योगदान
प्रशासन के द्वारा नागरिकों क़ो वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी जागरूक किया गया इसी प्रक्रिया में ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 में भी वैक्सीन सेंटर बनाई गई थी जिसमें लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना वैक्सीनेशन कराया एवं छूटे हुए शेष हितग्राहियों को जिनका वैक्सीनेशन नहीं किया गया था उनका वैक्सीनेशन करवाने हेतु वैक्सीन सेंटर की नर्स स्कूल टीचर्स. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता. एवं मुख रूप से सहायक सचिव का योगदान रहा जिससे लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिससे ग्राम पंचायत खोडरी में फर्स्ट डोज 1450 लोगो मे से 1442 क़ो लग गई है एवं सेकंड डोज भी 85 परसेंट लोगों को लगा दी गई है एवं शेष बचे नागरिकों को भी जल्द वैक्सीनेशन करवा दी जाएगी