वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश द्विवेदी का निधन
अनूपपुर :- जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी का भोपाल में इलाज के दौरान आज प्रात: स्वर्गवास हो गया है। श्री द्विवेदी अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियो को बिलखता हुआ छोड़ गये हैं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें व दुख की इस घड़ी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। अंतिम संस्कार कल 31/01/22 सोमबार को भड़री तालाब में उनके पारवारिक मुक्तिधाम में करीब 11 बजे किया जाएगा।