रेल संस्कृत भवन उमरिया का स्थल चयन किया गया , ओपन जीम भी लगेगा
उमरिया :- रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा उमरिया के मंडल पी एन एम बैठक के मांग पर रेल प्रशासन के आदेश पर उमरिया रेलवे कालोनी मे रेल संस्कृत निकेतन भवन (मैरिज हाल ) निर्माण हेतु स्थल चयन कमेटी उमरिया पहुंचकर स्थल चयन किया
दिनांक 21 जनवरी 2022 को स्थल चयन समिति के सदस्य सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर श्री जे एस टाटा , एडीईएन उमरिया , रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सी आई सी प्रभारी श्री लक्ष्मण राव , शाखा सचिव श्री जावेद खान , सीनीयर सेक्सशन विधृत उमरिया श्री बी बी सिंह , सीनीयर सेक्सशन इंजीनीयर ( कार्य ) श्री दशरथ महतो , ने रेलवे कालोनी उमरिया का सर्वेकर संस्कृति भवन ( मैरिज हाल ) निर्माण हेतु उमरिया शहर चौक से रेलवे कालौनी प्रवेश द्वार के बगल से खाली रेलवे मैदान का चयन किया , विगत 18 दिसंबर 2021 को रेलवे मजदूर कांग्रेस उमरिया की मांग पर उमरिया मे ओपन जीम लगाने का स्थान चयन किया जा चुका है