ग्राम पंचायत परसवार के सचिव पर शास्ति अधिरोपित
अनूपपुर :- अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदक को सेवा प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के सचिव श्री नारेन्द्र तिवारी पर 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत परसवार के सचिव ने विवाह का पंजीयन की सेवा समय-सीमा में आवेदक को प्रदाय नहीं की थी।