राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले बच्चे सम्मनित
ज़िला स्तर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहयोग हेतु डीपीसी हेमंत खैरवाल व एपीसी अकादेमिक संतोष तिवारी को भी सम्मानित किया गया
अनूपपुर :- 29 वे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज़िले से सहभागिता करने बच्चे, मेंटर शिक्षक, व विद्यालय को कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा सम्मानित किया गया। ज़िले से वरिष्ठ वर्ग से प्रथा पांडेय , ऋचा सिंह, वर्षा राठौर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर से राज्य स्तर पर सहभागी रहे। जबकि कनिष्ठ वर्ग से अनन्या शुक्ला स्किल वे पब्लिक स्कूल, पारुल विश्वकर्मा एवम डोमिनिक टोप्पो माध्यमिक शाला पिपरिया व करुणा यादव माध्यमिक शाला जमुना दफाई3/4 से सहभागिता की । कलेक्टर महोदया द्वारा इन बच्चों के मेंटर शिक्षक व शाला के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। ज़िला स्तर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहयोग हेतु डीपीसी हेमंत खैरवाल व एपीसी अकादेमिक संतोष तिवारी को भी सम्मानित किया गया।