शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह कोविड पॉजिटिव
संपर्कित व्यक्तियों से की जांच करवाने की अपील
लोगों ने की उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
अनूपपुर :- शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह का कोविड परीक्षण रिपोर्ट पाजिटिव आया है। दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
श्रीमती सिंह लगातार संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। इस दौरान उनकी तबियत थोड़ा खराब होने पर सावधानीवश उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है। विगत कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों से उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाने , मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने एवं वैक्सीन की दोनो डोज जल्दी लगवाने की अपील की है।
भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं के साथ संसदीय क्षेत्र के सभी शुभचिंतकों, समर्थकों ने सांसद श्रीमती सिंह केउत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।