खाट के नीचे रखी गोरसी की आंग से जलने से वृद्धा की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बम्हनी निवासी में गुरुवार की रात विकलांग 65 वर्षीय वृद्धा प्रेमवती पति ठाकुरदीन पटेल जो अमलाई (गिरवा) की मूल निवासी है तथा 5 वर्षों से लकवा की बीमारी से पीड़ित है अपने रिश्तेदार के घर ग्राम बम्हनी में परिजनों के साथ रहती रही विगत दिनों की तरह गुरुवार की रात को भी वह खाट में सो रही थी तथा ठंडी से बचने के लिए खाट के नीचे गोरसी में परिजनों द्वारा सेकाई के लिये आग लगाई गई थी जिससे अचानक खाट में आग लगने से वृद्धा बुरी तरह झुलस गई जिसे परिजनों द्वारा देर रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया डियूटी डाक्टर ने घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा,शव परीक्षण कराकर शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर