80 नवाचारी शिक्षक सम्मानित
डीपीसी हेमंत खैरवाल व ए पी सी संतोष तिवारी भी सम्मानित
अनूपपुर :- ज़िला अनूपपुर अंतर्गत श्री अरविंदो सोसाइटी के माध्यम से ज़िले के चयनित 80 शिक्षकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। इन शिक्षको को शून्य निवेश नवाचार तैयार करने हेतु 20 सप्ताह के आईपीएएसी कार्यक्रम से जोड़कर ऑनलाइन कोर्स कराया गया। कोर्स के साथ इन 80 शिक्षको द्वारा शाला में शैक्षणिक गतिविधियों के दौरान शून्य निवेश टी एल एम निर्माण कर बच्चो की मूलभूत दक्षताओं को विकसित करने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा सीईओ ज़िला पंचायत, डीपीसी हेमंत खैरवाल व ए पी सी संतोष तिवारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।