अनूपपुर पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अनूपपुर :- 13 जनवरी 2022 को स्कूल प्रांगण में शासन के कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अतिथि के रूप में रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव , कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे नवभारत के ब्यूरो चीफ चैतन्य मिश्रा , सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर दीपा जगवानी , समाजसेवी महिला अधिवक्ता संतोष दुबे , श्रीमती रूथ अमोस रावलकर प्राचार्या श्रीमती सफीना बनो , आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ
सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत के पश्चात भारत के विभिन्न प्रांतों की लोक नृत्य और गीतों के माध्यम से लोक संस्कृति एवं देश की आजादी में महापुरुषों का योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया , कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीयता को प्रेरणा देने वाली रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस का मूल्यांकन कार्यक्रम के अतिथि के द्वारा किया गया रंगोली प्रतियोगिता की प्रथम छात्रा श्रुति केसरवानी , द्वितीय स्थान आशमा सद्धिका , तृतीय स्थान मुस्कान , अनूपपुर पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा दिनांक 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच पतंग प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु गटारी और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा इफ्फत हुसैन द्वारा किया गया