उमंग, उत्साह से मनाया गया 73 वाँ गणतंत्र दिवस publicpravakta.com


 उमंग, उत्साह से मनाया गया 73 वाँ गणतंत्र दिवस

 

जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

मुख्यमंत्री के संदेश का प्रभारी मंत्री ने किया वाचन

अनूपपुर :- अनूपपुर जिले में 73 वाँ पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से प्रेरित ओजप्रिय मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया। 

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग की मंत्री तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने झंडा रोहण कर सलामी दी। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व परेड कमान्डर सूबेदार श्री अमित विश्‍वकर्मा के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्‍चात समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह मांडवे ने  मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिकों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्‍चात मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा गया। मुख्य समारोह में विशेष सषस्त्र बल, जिला पुरुष पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों ने मार्चपास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई को प्रथम, जिला पुरुष पुलिस बल को द्वितीय तथा जिला होमगार्ड बल को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर बैंड दल जैतहरी द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिए गए सहयोग के लिए बैंड दल के नंद किशोर बिरहा, किशन खुरसेल, क्रिस खुरसेल, शारदा खुसबैक, सुमित खुशबैक, साहिल बिरहा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ निकाली गईं। उत्कृष्ट झांकियो में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिषद की झांकी को द्वितीय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की झांकी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला न्यायधीश श्री रत्नेश बिसेन, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, श्री मनोज अग्रवाल, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल समेत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा महिलाएं व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा हेतु पुलिस अधिकारियों एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री आशीष भराडे, निरीक्षक श्री के.के. त्रिपाठी, निरीक्षक श्री अमर वर्मा, निरीक्षक श्री अजय बैगा, यातायात प्रभारी बीरेन्द्र कुमरे, उप निरीक्षक थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते, थाना भालूमाड़ा के उपनिरीक्षक श्री विपुल शुक्ला, पुलिस शिकायत शाखा के प्रभारी धनंजय सेन, सायबर सेल के श्री राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, पंकज कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव, आरक्षक मनोज उपाध्याय, आरक्षक मनोज धुर्वे, को सम्मानित किया गया। 

वन विभाग के शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वनपाल श्री बृजभान सिंह अड़ाली, श्री दादूराम कुशवाहा, श्री जयसिंह पुरी, श्री हरिशंकर महरा सभी वनरक्षक तथा वन विभाग के स्थायीकर्मी श्री रमानिवास वर्मा को सम्मानित किया गया। 

विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मंडावे, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें जनपद अनूपपुर की सीईओ सुश्री ऊषा किरण सिंह, पीएचई के सहायक यंत्री श्री महेशचंद्र दुबे, लोक निर्माण विभाग के धर्मप्रसाद पटेल, उपेन्द्र बहादुर सिंह, सजनलाल केवट, लोक सेवा प्रबंधन विभाग के ओ.पी. पाण्डेय, संतलाल महरा, पशुपालन विभाग के डॉ. वाय.सी. दीक्षित, डॉ. बृजेश गुप्ता, कृषि विभाग के श्री डी.एन. त्रिपाठी, राजकुमार कुशवाहा, राजस्व विभाग के मनोज सिंह, राजेश मरावी, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, श्रीमती दीपिका सिंह, शेषनारायण त्रिपाठी, प्रेमलाल पटेल, कमलेष सिंह, विनीत मांझी, श्यामलाल पनाड़िया, जनअभियान परिषद के कोरोना वालंटियर्स संतोष कोल, पारवती वर्मा, कु. ओमवती यादव, सुश्री रिया जायसवाल, कलेक्टर कार्यालय के देवनारायण केवट, पेनेन्द्र मेसराम, प्रीतम मरावी, बाबू राम सिंह राठौर, जिला पंचायत के रावेन्द्र पटेल, श्रीमती शोभा मर्सकोले, जे.एल. डोंगरे, आर.के. पटेल, आषुतोष जैन, पुष्पराज सिंह श्याम, श्रीमती सोफिया कौसर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह, भाईलाल पटेल, धनेश बेलिया, ज्ञानदेव गौतम, जनकलली पटेल, मधु पाल, पूनम जायसवाल, सतीश कुमार पटेल, रेखा तिवारी, शैल जायसवाल, सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसी श्री हरप्रसाद तिवारी, रूरबन मिशन की युवा सलाहकार सुश्री अपूर्वा मिश्रा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री शशि धुर्वे, सहायक कोषालय अधिकारी श्री शैलू वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्रीमती सीमा सिन्हा व ऑपरेटर अमित सिंह, महिला बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अफसाना बेगम, श्रीमती मंजू भारती, श्रीमती राजकुमारी सिंह व ऑपरेटर पूजा पाण्डेय सहित शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय, जनपद पंचायत, आजीविका मिशन, होमगार्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget