थाना जैतहरी में जब्तशुदा वाहनों की नीलामी 7 फरवरी को
अनूपपुर :- अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी श्री विजय डेहरिया ने बताया है कि पुलिस थाना जैतहरी जिला अनूपपुर में इश्तक्रमांक 1/16, 1/21 धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त 14 दोपहिया वाहन विभिन्न कंपनियों के जर्जर एवं कबाड़ हालत में हैं। कंबड स्थिति में थाना जैतहरी परिसर में रखे हुए इन वाहनों के स्वामित्व धारकों को 20 जनवरी 2022 तक थाना जैतहरी या एसडीएम कार्यालय जैतहरी में मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अपना स्वामित्व अधिकार प्रस्तुत करने के लिए सूचित किया गया है, किन्तु किसी के द्वारा स्वामित्व प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे दिनांक 7 फरवरी 2022 को उक्त जब्तशुदा वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। बोलीदार को नीलामी के समय वाहनों के मूल की 30 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। वाहनों के विवरण के संबंध में थाना जैतहरी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।