जिले के 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित publicpravakta.com

 


जिले के 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित

 अनूपपुर :- अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चपानी के सचिव श्री भारतलाल पटेल पर एक हजार रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के सचिव श्री विजय सोनी पर पाँच सौ रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ा के सचिव श्री वृन्दावन कोल पर पाँच सौ रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नं. 01 के सचिव श्री राम सिंह पर एक हजार रुपये, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोडहा के सचिव श्री शिवप्रसाद प्रजापति पर पाँच सौ रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।      


   उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चपानी के सचिव ने मृत्यु के एक वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति तथा ग्राम पंचायत खम्हरिया, पयारी नं. 01, खाड़ा के सचिवों ने मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने व ग्राम पंचायत ठोडहा के सचिव ने विवाह का पंजीयन की सेवाएं समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं की थी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget