108 एंबुलेंस अधिकारी व कर्मचारीयो को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर किया गया सम्मानित
अनूपपुर :- जिले में कार्यरत व प्रदेश के अति महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं कोरोना महामारी के दौरान अभिनय व उत्कृष्ट सेवा देने पर आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर द्वारा 108 एंबुलेंस के जिला अधिकारी किशन श्रीवास्तव को व अन्य ई एम टी, पायलट कोरोना वारियर्स एंबुलेंस सहकर्मियों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विगत 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान में खुद की चिंता ना करते हुए कोरोना से प्रभावित लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वालें अनूपपुर जिले से चयनित लोगों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन दीन दयाल जायसवाल, दिनेश कुशवाहा, मानसिंह हीरेंद्र सिंह व चंद्रकांत कोरी आशीष पांडे अन्य एंबुलेंस सहकर्मी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है । विगत वर्ष डी डी जायसवाल प्रदेश स्तर में भी पुरस्कृत हुए थे ।