त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन की हुई घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू
भोपाल :- मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की हुई घोषणा।
लागू हुई आदर्श आचरण संहिता
प्रथम चरण का चुनाव 6 जनवरी 2022 को होगा
दूसरे चरण का चुनाव 28 जनवरी को होगा
तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पहले
राज्य सरकार ने चिट्ठी लिखकर चुनाव न कराए जाने का सुझाव दिया था, इसलिए पहले चुनाव नहीं हो सके ।
पंचायत चुनाव का ऐलान
859 जिला सदस्य
6727 जनपद सदस्य
22581 सरपंच के होंगे चुनाव
362754 लाख पंच
के लिए होंगे चुनाव
114 पंचायतों में मार्च 2022 में कार्यकाल समाप्त होने पर होगा चुनाव
सरकार ने 2014 के आरक्षण की स्थिति बहाल की है ।
2014 में जितनी भी नई ग्राम पंचायत और वार्ड बने थे वह विलोपित (निरस्त) किए गए हैं
जिला पंचायत अध्यक्ष- 52
उपाध्यक्ष- 52
जनपद पंचायत अध्यक्ष- 313
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष- 313
जनपद पंचायत सदस्य- 6833
सरपंच- 23912
उपसरपंच- 23912
पंच- 3 लाख 77 हजार 551