विश्व विकलांग दिवस अंतर्गत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
अनूपपुर :- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में विश्व विकलांग दिवस अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज़िले के समस्त विकासखण्ड से 74 बच्चो ने सहभागिता की । कार्यक्रम में दौड़(100, 200, 400 मीटर), चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान व सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री सोनी जी व डीपीसी हेमंत खैरवाल द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र के समस्त apc, समस्त brcc, bac व शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों की उपस्थिति रही।