जल संरचनाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए- केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने वाटरशेड संरचना का किया अवलोकन
अनूपपुर :- भारत सरकार के ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान आज पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पड़रीखार के ग्राम विचारपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड) द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद अमरकंटक के पूर्व पार्षद राहुल पाण्डेय, हितग्राही व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने वाटर शेड योजना से सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि जल की उपलब्धता का लाभ कृषकों को दिलाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की फलदार पौधों का रोपण तथा सब्जी उत्पादन हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में कृषि योग्य भूमि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक गांव एक फलदार किस्म के पौधे रोपण, देखभाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के ग्रामीण पंचायत विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों के मेढ़ पर फलदार पौधों का रोपण करने व शेष जमीन पर सब्जी उत्पादन करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कृषकों की आजीविका संवर्धन की दिषा में उन्नत प्रयास जरूरी है। उन्होंने वाटरशेड के तहत निर्मित संरचनाओं का बेहतर उपयोग कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए।