वित्तीय अनियमितता पर ग्राम पंचायत कटकोना के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश
अनूपपुर :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना के सरपंच श्री भागवली पनिका, सचिव श्री करनसाय यादव, ग्राम रोजगार सहायक श्री आशीष कुमार महरा द्वारा 29 लाख 80 हजार 811 रुपये की वित्तीय अनियमितता करने पर इनके विरुद्ध तीन दिवस के अंदर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ को निर्देश दिए है कि एफ.आई.आर. दर्ज कराकर कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर को अवगत कराना सुनिश्चित करें।