अमेजॉन ऑनलाईन शॉपिंग को अनूपपुर में बैन करने व्यापारियों एवं युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
ड्रग, जहर व हथियारों की ऑन लाईन बुकिंग से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी
अनूपपुर :- अमेजॉन ऑनलाईन शॉपिंग विदेशी कंपनी को अनूपपुर जिले में बैन किए जाने की मांग को लेकर व्यापारी वर्ग सहित युवाओं ने 2 दिसम्बर को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में हमारे व्यापारी बंधु जिस बुरे दौर से गुजर रहे है उसमें सबसे बड़ा योगदान ऑनलाईन कंपनियों का है, जिसमें अमेजॉन ऑनलाईन के माध्यम से भिंड में अमेजॉन द्वारा ड्रग की खेप पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिससे युवाओं का कहना है कि अमेजॉन ऑनलाईन द्वारा गांजा, जहर और हथियारों की ऑनलाईन बुकिंग करता है। जिसका उपयोग ज्यादातर युा करते है। जिसके लिए जिले में अमेजॉन को तत्काल बैन किया जाए।
युवाओं एवं व्यापारियों ने बताया कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नए स्वरूप में जन्मी ऑनलाईन कंपनी अमेजॉन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की माग की गई।