अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष और रामलाल रौतेल बनाए गये सचिव
श्री नर्मदे हर सेवा न्यास का हुआ पुनर्गठन
अमरकंटक :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत शरण माथुर के आकस्मिक निधन उपरान्त श्री नर्मदे हर सेवा न्यास ,बराती धाम अमरकंटक के रिक्त अध्यक्ष पद पर न्यास के सचिव और राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को सचिव बनाया गया है।
28 दिसम्बर को अमरकंटक में न्यास के सदस्यों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का निर्णय लिया गया। बुढार नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश विश्नानी न्यास के कोषाध्यक्ष होंगे। इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी, रजिस्ट्रार आफ पब्लिक ट्रस्ट अनूपपुर ,जिला अनूपपुर-म प्र को दी गयी है।