डाक बाट कर लौट रहे डाकिए की मौत publicpravakta.com 

 डाक बाट कर लौट रहे डाकिए की मौत 

अनूपपुर :-  08/12/2021/पोस्ट ऑफिस अनूपपुर में डाकिया के पद पर पदस्थ 60 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बुधवार की दोपहर डाक बांट कर साइकिल से लौट रहे थे सभी तहसील रोड मे प्रिया बैकरी के पास साइकिल से आते समय अचानक चक्कर आने से गिर कर  बेहोश हो गए जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी सूचना  दिये जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण करा कर शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ,की इस दौरान पोस्ट ऑफिस अनूपपुर के एसडीआईपी दीपक एसपाटिल एवं पोस्ट मास्टर दीपक शिवहरे ने मृतक के परिजनों को विभाग की ओर से  दस हजार रू,की  सहायता राशि प्रदान की,मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget