युवक ने फांसी लगााकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात publicpravakta.com


 युवक ने फांसी लगााकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

अनूपपुर :- 19 दिसंबर को 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोडा निवासी मोहन यादव के 18 वर्षीय पुत्र उमेश यादव ने शनिवार की रात घर के पीछे बाड़ी में लगे पेड़ में निवार की रस्सी से फांसी लगा ली जिसे अचानक देखने पर परिजनों द्वारा देर रात फांसी से उतारकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण दौरान मौत होना पाए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई जिस पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक उमेश पिता मोहन यादव उम्र 18 वर्ष निवासी कोड़ा की परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर शव का परीक्षण कराया गया तथा शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा इस दौरान मृतक की बड़ी बहन गीता यादव ने बताया कि वह परिवार के साथ देर रात खाना पीना खाकर सो गई रही तब तक उसका छोटा भाई उमेश घर नही आया रहा, रात में अचानक दिशा मैदान हेतु गीता अपनी छोटी बहन के साथ घर की बाड़ी में दिशा मैदान हेतु गई थी उसी दौरान बाड़ी में लगे पेड ने छोटे भाई उमेश को निवार की रस्सी से फांसी मे लटकते देखकर आनन-फानन में हसिया से रस्सी को काटकर नीचे उतार कर वह जीवित है इस अपेक्षा के साथ जिला अस्पताल अनूपपुर लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया मृतक उमेश के फांसी लगकर मरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget