अज्ञात कारणों से त्रिलोकी बैगा की हुई मौत  पुलिस मामले की जांच में जुटी publicpravakta.com

 


अज्ञात कारणों से त्रिलोकी बैगा की हुई मौत 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अनूपपुर :- आज 31दिसम्बर को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बेलापार ग्राम पंचायत पिपरिया मैं अपने ससुराल में रह रहा 35 वर्षीय युवक त्रिलोकी बैगा पिता चेतन बैगा जो ग्राम जिला झिरिया पुलिस चौकी केशवाही जिला शहडोल का निवासी है कि आज बेल़ापार स्थित घर में अचानक तबीयत खराब होने पर बेहोस हालात मे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण दौरान त्रिलोकी बैगा को मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी डॉक्टर की सूचना के आधार पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेकर मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पीएम करा कर शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की,इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपने पति त्रिलोकी के साथ खाना पीना खाने बाद मजदूरी का काम करने साथ में निकली रही तभी रास्ते में अचानक उसने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है मैं काम में नहीं जा पाऊंगा तुम चले जाओ मैं घर जा रहा हूं उसके एक घंटे बाद परिजनों ने उसे फोन कर बताया कि त्रिलोकी बेहोश स्थिति में है तब परिजनों के साथ त्रिलोकी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर 108 एंबुलेंस से लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान त्रिलोकी को मृत घोषित किया 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget