आर्बन बैंक मे होने वाला चुनाव रुका publicpravakta.com

 


आर्बन बैंक में होने वाला चुनाव रुका

अनूपपुर :- आगामी 19 व 20 जनवरी 2022 को हावड़ा , भुनेश्वर , बिलासपुर रेलवे जोन के रेल कर्मचारियों की सोसायटी आर्बन बैंक का चुनाव अलीपुर कोर्ट ( हावड़ा ) के 22 दिसंबर के आदेश कारण रोक दिया गया , आर्बन बैंक चुनाव की अधिसूचना विगत  08 दिसंबर 2021 को जारी हुई नामांकन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर रखी गई थी इस चुनाव अधिसूचना की कमियों के विरोध में हावड़ा के रेलवे कर्मचारी जो आर्बन बैंक के शेयर धारक ने अलीपुर कोर्ट में याचिका दायर कर आर्बन बैंक के संचालन व चुनाव प्रणाली में निम्नलिखित आपत्ति दर्ज की :- आर्बन बैंक एक पंजीकृत समिति है जिसका गठन रेलवे के तीनों जोनों के कर्मचारियों द्वारा किया गया | यहां यह उल्लेख करना उचित होगा  बैंक समिति का पिछला चुनाव नवंबर 2010 में हुआ था , जो 2015 में समाप्त हो गया हो गया था क्योंकी कार्यकाल केवल पांच वर्ष का था‌ | वर्तमान चुनाव का संचालन कार्यकाल खत्म हो चुके समिति के सदस्यों के द्वारा कराना असंवैधानिक है , बिना निर्वाचन क्षेत्र व सही मतदाता सूची , गलत आरक्षण के यह चुनाव होना शेयर धारकों के साथ अन्याय होगा 

आर्बन बैंक घोटालों की जांच केन्द्रीय रेलवे सर्तकता आयोग से कराने की मांग

  साथ ही वर्तमान समिति के द्वारा सालाना लाभांश का शेयरधारकों को नियमानुसार प्रतिवर्ष वितरण नहीं करना अर्बन बैंक के पैसे का दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं साथ ही जीन शेयरधारकों को विगत 5 वर्षों में लाभांश दिया जाना था उनमें से कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके लाभांश के पैसे का गोलमाल करना जैसे आरोप इन समिति के ऊपर लगे हुए हैं आता है शेयरधारकों की मांग है वर्तमान चुनाव को रोकते हुए वर्तमान समिति को बर्खास्त कर , केंद्रीय रेलवे सतर्कता आयोग के द्वारा निम्नलिखित भ्रष्टाचार पर जांच कर , रेलवे प्रशासन द्वारा गठित चुनाव समिति गठित कर जल्द से जल्द अर्बन बैंक चुनाव कराया जाए अलीपुर कोर्ट द्वारा याचिका के दावे को सही मानते हुए अगले 24 जनवरी तक सुनवाई की तिथि देते हुए वर्तमान अर्बन बैंक चुनाव के किसी भी गतिविधियों का संचालन पर रोक लगा दी है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget