नर्मदा की गोद में विलीन हुए भगवत शरण माथुर
अमरकंटक में लोगों ने अस्थि कलश के किये अंतिम दर्शन
- अनूपपुर/अमरकंटक :- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रचारक , श्री नर्मदे हर सेवा न्यास,अमरकंटक के अध्यक्ष भगवत शरण माथुर के दुखद निधन के बाद गुरुवार की देर रात भोपाल से अमरकंटक उनका अस्थि कलश लाया गया। उनके अनन्य साथी श्री मिलिन्द जी अस्थि कलश के साथ अमरकंटक स्थित श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में पहुंचे। जहाँ शुक्रवार, १८ दिसम्बर को लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । अमरकंटक में शुक्रवार को माता नर्मदा के तट पर अरंडी संगम में माथुर जी की अस्थियों को विधि विधान के साथ , पुष्पांजलि अर्पित कर विसर्जित कर दिया गया।
*इससे पूर्व श्री नर्मदे हर सेवा न्यास , बराती धाम में मप्र सरकार के पूर्व मंत्री जय सिंह मरावी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल रौतेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनाडिया, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार मुन्नु पाण्डेय , श्रवण उपाध्याय, मार्कण्डेय शर्मा, सुनील गौतम, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी , रोशन पनाडिया के साथ अन्य सैकडों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।*
असीम शोक के इस अवसर पर उमरिया, शहडोल, अनूपपुर जिले से सैकड़ों लोगों ने यहाँ पहुंच कर शोक प्रकट करते हुए उन्हे याद किया।
इस अवसर पर श्री माथुर के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए जय सिंह मरावी ने इसे अपूरणीय क्षति बतलाते हुए कहा कि यह मेरे लिये किसी व्यक्ति सदमे से कम नहीं । उन्होंने प्रदेश सह संगठन मंत्री रहते हुए भाजपा को विस्तार दिया और हजारों कार्यकर्ताओं को मजबूती दी।पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे संघ के देवतुल्य प्रचारक रहे हैं। संघ और भाजपा में कार्य करते हुए उन्होंने मालवा, मध्य भारत एवं विंध्य क्षेत्र में विचारधारा युक्त समर्पित राजनीति की नींव रखी। 2003 में म प्र मे भाजपा की सरकार बनवाने में उन्होंने विंध्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। उनके अचानक दुखद निधन से मुझ जैसे हजारों कार्यकर्ताओं को गहरा शोक हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए श्री माथुर के निधन को भाजपा की बड़ी क्षति बतलाया
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि श्री माथुर नाम के अनुरुप संतत्व को प्राप्त प्रचारक थे। मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के शुभ दिन उन्होने स्वस्थ रहते, चलते- फिरते परलोक गमन किया...वे बैकुंठवासी हो गये । उन्होंने अमरकंटक में श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के माध्यम से आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय उत्थान के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये।
पूर्व सैनिक नंद किशोर पुरोहित ने माथुर जी के वर्षों पुराने संघर्ष, उनके कार्यों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि अर्पण उपरान्त नर्मदा तट पर माथुर जी के पुराने अनन्य साथी श्री मिलिंद जी की विशेष उपस्थिति में , उनके ही हाथों से विधि विधान के साथ अरंडी संगम में स्व माथुर की अस्थियों को प्रवाहित किया गया।
श्रद्धांजलि अवसर पर आनंद मुनि जी,श्रीमती रीना रौतेल, गोपाल रत्नम,शक्ति लक्षकार, डा नागेन्द्र सिंह, श्रीमती बबिता सिंह, डा विष्णु मिश्रा, राजकुमार सिंह, दुर्गेश दाहिया,अजय श्रीवास्तव, बबलू तिवारी, आर के गौतम, आदित्य जायसवाल, दिनेश साहू, अभिषेक द्विवेदी, विक्की द्विवेदी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।