साइकिल रैली के माध्यम से मतदान अवश्य करने की की गई अपील
अनूपपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत वेंकटनगर के प्रमुख मार्गों से साईकल रैली निकालकर मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली में आमजन को मतदाता जागरूकता संबंधित नारे लगाकर मतदान हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त आयोजन में सम्मिलित सभी ने जोरदार नारों के माध्यम से आमजन से मतदान दिवस पर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदान के अवसर पर निर्भिक, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया में सहभागिता की अपील की गई। रैली के माध्यम से सभी को मतदाता जागरूकता हेतु उक्त प्रयासों को लगातार जारी रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार एवं आसपास के मतदाताओं से मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की गई। सषक्त लोकतंत्र में मतदान सभी का कर्तव्य और अधिकार है।