3 दिसंबर से आयोजित होगा तीन दिवसीय भाजपा का जिला प्रशिक्षण वर्ग publicpravakta.com

 


3 दिसंबर से आयोजित होगा तीन दिवसीय भाजपा का जिला प्रशिक्षण वर्ग

जिले भर के अपेक्षित कार्यकर्ता और पदाधिकारी वर्ग में होंगे सम्मिलित 

अनूपपुर  :- भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 3 दिसंबर 2021 से अनूपपुर जिले का प्रशिक्षण वर्ग अमरकंटक में आयोजित हो रहा है जिसका शुभारंभ अनूपपुर जिले के भाजपा संगठन प्रभारी डॉ राकेश मिश्रा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा सुबह 9:00 बजे से किया जाएगाl इस प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सदस्य, मंडल अध्यक्ष /महामंत्री सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष /महामंत्री सभी पूर्व विधायक सांसद ,वर्तमान विधायक सांसद निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित रहेंगे, तीन दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने पदाधिकारियों को प्रदेश स्तर पर पहले प्रशिक्षित किया गया है और उन लोगों के द्वारा जिला प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचने वाले सभी लोगों को संगठन की रीति नीति और तमाम कार्यों से अवगत कराया जाएगाl भारतीय जनता पार्टी संगठन समाज के अंतिम के व्यक्ति की चिंता करते हुए समाज के अनेक क्षेत्रों में सेवा भाव से कदम बढ़ाते हुए समाज हित में काम कर रहा है पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाज के अंदर मजबूती के साथ खड़े होकर हर मुद्दों पर अपनी पहचान प्रस्तुत कर सके और संगठन की विचारधारा को अंतिम छोर तक पहुंचा सके ऐसे निर्माण कार्यकर्ता पदाधिकारियों का संगठन समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से करता है ,इसी कड़ी में पवित्र नगरी अमरकंटक में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया गया है जो 3 दिसंबर 2021 से प्रातः 9:00  से प्रारंभ होकर 5 नवंबर शाम 5:00 बजे तक चलेगा, जिसमें आपेक्षित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के पहुंचने की अपील भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा की गई है उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget