कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रख कलेक्टर सुश्री मीना ने जारी किए निर्देश
अनूपपुर :- कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि विदेश भ्रमण से लौटे व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, कोविड पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को उनके घर पर स्थान उपलब्धता एवं स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उनके घरों पर कवारंटाईन करते हुए उनके निवास स्थल के आसपास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाना सुनिश्चित करें। पॉजिटिव व्यक्ति के घर पर स्थान की अनुपलब्धता होने पर संस्थागत क्वांरटाईन या चिकित्सक से परामर्ष पर कोविड वार्ड में भर्ती कराना सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थल यथा बाजार, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, रेलवे स्टेषन, उपार्जन केन्द्रों आदि स्थानों पर नियमित रूप से सेनेटाईजर का छिड़काव कराने व आने-जाने वाले व्यक्तियों को फेस मास्क का उपयोग किए जाने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करने एवं कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बाजारों के प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनाया जाकर सामान क्रय-विक्रय किए जाने हेतु प्रतिष्ठानों के बाहर दो गज की दूरी पर गोलाकार चिन्हांकन कर सामाजिक दूरी के पालन कराए जाने हेतु प्रतिष्ठानों के मालिकों को आवश्यक व्यवस्था तथा मास्क नहीं तो सामान नहीं का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय निकाय ग्राम में निवास करने वाले निवासियों को भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मास्क का प्रयोग किए जाने हेतु रोको-टोको अभियान चलाने व मास्क का प्रयोग न करने वालों पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही करने सभी शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों से फेस मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम, जनपद, जिला स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ आपसी समन्वय बनाया जाकर हर घर दस्तक अभियान चलाकर कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में औषधियों की उपलब्धता तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व जिले के निवासियों को कोविड से संबंधित आवश्यक जानकारी उपचार हेतु सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री मीना ने जिले में पूर्व में गठित जिला कोविड कन्ट्रोल रूम के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संस्थागत क्वारंटाईन सेन्टरों का चिन्हांकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा ऑक्सीजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं को सुचारू बनाने के निर्देश देते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को 25.12.2021 के पूर्व शत-प्रतिशत कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करने को कहा है।