स्व. रामदेव शर्मा स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर 2021से ग्राम सेमरा (हर्री) में प्रारंभ
अनूपपुर :- जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा मे स्व.रामदेव शर्मा स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन दिनांक 15/12/2021 आयोजन स्थल आर.के. स्कूल हर्री के सामने खेल मैदान मे शुभारंभ किया जायेगा।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों में युवा सेवा समिति ग्राम सेमरा के अध्यक्ष केदार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बद्री पांडे,शिव प्रमोद पांडे,सचिव राम भुवन द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,व कमेटी के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है। इस खेल को सफल बनाने के लिये पंडित राम नारायण शर्मा, विष्णु मिश्रा द्वारा सभी ग्राम वासियों नगर वासियों से निवेदन किया गया है, कि इस खेल में अवश्य पधारें और खेल का मनोरंजन का लाभ उठाएं।
पंडित रामनारायण शर्मा ने बताया कि इस बार कमेटी द्वारा प्रथम विजेता पुरस्कार ₹17000 रुपए व शील्ड तथा द्वितीय पुरस्कार ₹10000 व शील्ड रखा गया है। साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 1101रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। प्रतियोगिता में अधिकतम 32 टीमें भाग ले सकती हैं। व प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच नाक आउट होंगे।,एक खिलाड़ी किसी एक ही टीम के लिए अनुबंधित होगा। व नगरीय क्षेत्र की टीम स्थानीय खिलाड़ीयों के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल हो। प्रत्येक टीम को दिए गए समय से पूर्व मैदान में उपस्थित होना होगा। एंपायर वह समिति के निर्णय सर्वमान्य होगा।आयोजन समिति प्रतियोगिता के नियम व शर्तों के सांसारिक बदलाव की पात्रता रखती है। प्रतिभागी टीमों न्यूनतम 12 और अधिकतम 16 सदस्यों की सूची प्रस्तुत करेंगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच वह प्रतियोगिता के समापन में मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया जाएगा। टीम के सभी खिलाड़ियों को खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलना होगा।नियमों का पालन सभी टीमों का करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी टीम को निष्कासित किया जा सकता है। प्रत्येक टीम अपने सदस्यों को लोवर टी शर्ट में जूता अनिवार्य रूप से पहन कर आना होगा।