विभिन्न क्षेत्रों में 04, 05, 06 एवं 07 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह रहेगा बंद
अनूपपुर :- म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर के कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उप संभाग अनूपपुर से संबंधित 33 के.व्ही. लाइनों का मेन्टीनेंस कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 4 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक 33 के.व्ही. मोजर वेयर फीडर से संबंधित 33 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी, वेंकटनगर एवं चोरभटी से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 5 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक 33 के.व्ही. शांतिनगर फीडर से संबंधित 11 के.व्ही. तहसील, पिपरिया एवं छुलहा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 6 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक 33 के.व्ही. वेंकटनगर फीडर से संबंधित 11 के.व्ही. वेंकटनगर, जकीरा, लपटा एवं पोंड़ी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ एवं 7 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक 33 के.व्ही. चोरभटी फीडर से संबंधित 11 के.व्ही. सिवनी, गोबरी, सिवनी ए.जी. एवं गोबरी ए.जी. फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उन्होंने बताया है कि आवश्यकतानुसार उक्त समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है।