पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगाकर सांसद श्रीमती सिंह ने सुनी समस्याएं तथा ग्रामीणजनों को वैक्सीन लगाने किया प्रेरित publicpravakta.com

 


पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगाकर सांसद श्रीमती सिंह ने सुनी समस्याएं तथा ग्रामीणजनों को वैक्सीन लगाने किया प्रेरित

 अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवरीचंदास, धरहरकला, धनपुरी, पिपरहा आदि क्षेत्र का भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लेते हुए ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ के लिए टीकाकरण जरूर कराने को कहा गया। सांसद श्रीमती सिंह के भ्रमण के दौरान सांसद प्रतिनिधि पुष्पराजगढ़ श्री नवल नायक, श्री प्रमोद सिंह मरावी, श्री अर्जुन सिंह सहित अन्य जन उपस्थित थे। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लमसरई, ठाड़पाथर एवं केशवानी में जन चौपाल लगाकर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होती है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए टीका लगवाने के लिए अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget