नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य उत्पाद मुहैया कराना सुनिश्चित करें- कमिश्नर
कल से होगी दूध और दुग्ध उत्पादों की सघन जांच
अनूपपुर :- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के नागरिकों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्यान्न सामग्री नागरिको को मुहैया हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग में मिलावटी और अस्वच्छ खाद्यान्न सामग्री का विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, नागरिकों को शुद्ध दूध एवं उसके उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी दूध और दूध से बने उत्पादों की सघन जांच करें तथा मिलावटी दूध और दूध से बने उत्पाद बेचने वालों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करें।