कॉलरी कर्मचारी की हत्या, सर पर चोट के निशान, पुलिस घटनास्थल पर
अनूपपुर/बिजुरी :- अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत सरस्वती स्कूल के समीप कालरी कर्मचारी जो ड्यूटी की भेषभूषा में था बीती रात उसका शव मिला है शव जिस रूप में मिला है उस3 देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है ? मृतक के सर पर चोट के निशान है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई है और मामले की जांच कर रही है ।