कमिश्नर ने रेल वैगन द्वारा फ्लाई ऐश परिवहन का किया शुभारंभ publicpravakta.com


कमिश्नर ने रेल वैगन द्वारा फ्लाई ऐश परिवहन का किया शुभारंभ 

 अनूपपुर : - कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज हिंदुस्तान पावर विद्युत संयंत्र जैतहरी से रेल वैगन के द्वारा फ्लाई ऐश परिवहन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि हिंदुस्तान पावर विद्युत संयंत्र से पहले ट्रकों के माध्यम से फ्लाई ऐश का परिवहन होता था इससे काफी कठिनाइयां होती थी रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन होने से काफी लाभ होगा। हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र का उत्तरोत्तर विकास होगा। कमिश्नर ने हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र से रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन का शुभारंभ होने पर कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। कमिश्नर ने कहा कि इससे अच्छा संदेश जाएगा तथा शहडोल संभाग में अच्छा औद्योगिक वातावरण तैयार होगा। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि हिंदुस्तान पावर ताप विद्युत संयंत्र से रेल वैगन के माध्यम से फ्लाई ऐश परिवहन होने से परिवहन व्यवस्था सहज होगी स्थानीय समस्याओं का निराकरण होगा तथा फ्लाई ऐश परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष जो समस्याएं आती थी उसका निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता का विस्तार होगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्री विजय डेहरिया भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget