लिपिक ने घर में लगाई फांसी, पुलिस पहोंची मौके पर
अनूपपुर :- नगर के वार्ड नंबर 5 जमुनिहा टोला में स्व,अशोक सोनी के मकान में किराए से रह रहे 35 वर्षीय शिव कुमार पिता स्व,दालचंद पड़वार जो शासकीय चिकित्सालय वेंकट नगर में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं वह सोमवार की दोपहर घर के अंदर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विनोद विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा इस दौरान मृतक की पत्नी श्रीमती नरवदिया पडवार ने बताया कि वह स्वयं जिला चिकित्सालय में बाडआया के रूप में काम करती है वह नाइट ड्यूटी तथा दिन में ड्यूटी करने बाद दोपहर में घर गई तो देखा कि उनके पति शिवकुमार पडवार घर के अंदर फांसी लगाकर मृत स्थिति में है समाचार लिखे जाने तक परिवार के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय अस्पताल स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तथा मृतक के शव का पीएम करा कर शासकीय वाहन से उसके पैतृक निवास सनपुरी में अंतिम संस्कार हेतु शव को भेजा।