संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न
पूजा व भंडारे का किया गया आयोजन
अनूपपुर :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामदेव संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ अनूपपुर जिले में मनाया गया जहां बुधवार को संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी का जयंती के उपलक्ष्य में बूढ़ी माता मंदिर बनिया टोला कोतमा में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। जहां नामदेव समाज की अनूपपुर जिला अध्यक्ष धन्नूलाल नामदेव के द्वारा पूजन किया गया। कार्यक्रम में नामदेव समाज के जिले भर के लोग उपस्थित हुये। जिसमें विष्णुकांत नामदेव उपाध्यक्ष, ऋषि नामदेव सचिव, प्रकाश, विवेकानंद, मनोज कुमार, करुणेश, पुरुषोत्तम, हरिओम, रामबली, अभिषेक, बृजमोहन, सुनील, प्रकाश, दीपक, मृत्युंजय, नारायण, कुलदीप, गणेश राजाराम, बद्री प्रसाद, संजय, रोशन लाल, शिवप्रसाद, लल्लू, सीताराम, पवन, गगन, गोपाल दास, अर्जुन, बृजेश, पुष्पेंद्र, मनोज, रामप्रसाद, राजेंद्र, पुरुषोत्तम, राम स्वरूप, लल्लू, आशुतोष, राकेश, प्रभात, बबलू, नयन, मानव, ललन के साथ महिलाओं का भी भरपूर सहयोग रहा।