वोटर हेल्पलाईन एप का उपयोग कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने ऑनलाईन फार्म भरने की सुविधा का लें लाभ
अनूपपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार ने 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोर्टी निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद सोमवार 1 नवम्बर 2021 से मंगलवार 30 नवम्बर 2021 तक दावा और आपत्तिया दर्ज की जा रही हैं, आयोग द्वारा समस्त मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन एप्प का उपयोग कर फार्म भरने हेतु तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को नाम जोड़ने हेतु वोटर हेल्पलाईन एप डाउन लोड कर नाम जोडने हेतु अपील की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर व्हीएचए का अधिक से अधिक उपयोग कर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं से उक्त एप के माध्यम से मंगलवार 30 नवम्बर 2021 तक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु कहा गया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर व्हीएचए के माध्यम से मातदाता सूची में नाम जोड़ने काटने व सुधार के लिए ऑनलाईन फार्म भरे जाने हेतु एप का उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की है।