वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने जिले के अधिकारियों ने निभाई सक्रिय भूमिका
अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले में 27 नवम्बर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही ग्राम स्तरीय अमले ने सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग किया। सुबह से अधिकारी एवं कर्मचारियों ने घर-घर सम्पर्क, खेत खलिहान, दुकान आदि में पहुँचकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय टीमों ने ड्यू लिस्ट के साथ दस्तक दी। महाअभियान में बुजुर्गजन, दिव्यांगजन जो टीकाकरण स्थल तक नहीं पहुँच सकते हैं उन्हें उनके घर पर जाकर टीकाकरण करवाया। वैक्सीनेशन के सुचारू एवं परिणाममूलक संचालन के लिए सुबह से ही मुस्तैद रहे।