अवैध कोयला परिवहन के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मामला publicpravakta.com


 अवैध कोयला परिवहन के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मामला

2 महीनों से चल रहा था  कोयले का कारोबार, 3 नंबर गेट का सीसीटीवी कैमरा 3 महीनों से था खराब, प्रबंधन की लापरवाही

 अनूपपुर :- कोयले के खेल में कहीं ना कहीं प्रबंधन व पुलिस की मिलीभगत रही होगी इसलिए महीनों से कोयला माफियाओं के द्वारा कॉलरी परिसर के अंदर से वाहन को लोड कर ले जाया जा रहा था वह तो गनीमत रही स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई तब जाकर रामनगर पुलिस ने परिसर के अंदर से ट्रेलर वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही करने में जुटी है, हालांकि पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है  इसकी जानकारी मीडिया को नहीं दे रही !

अनूपपुर

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की जीवनदायिनी कहे जाने वाली आमाडांड ओसीपी में माफियाओं की नजर काफी अरसे से गढ़ी हुई थी लेकिन इस बार तो माफियाओं ने जो कारनामा कर दिखाया उससे प्रशासन भी परेशान हैं, हालांकि उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने यह जानकारी दी कि 7 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, आपको बता दें कि जिस  ट्रेलर वाहन से माफिया  कोयला चोरी कर रहे थे उस ट्रेलर वाहन में स्टिकर के माध्यम से तीन नंबर अंकित थे अब पुलिस वाहन मालिक को पता कर पाती है या नहीं अभी यह पता नहीं चल पाया है लेकिन यह बात जरूर है कि माफियाओं ने यहां पर पिछले 2 माह से लगातार कोयले की कालाबाजारी करने में जुटे हुए थे 27 नवंबर की रात को जब ट्रेलर वाहन को पुलिस ने जप्त किया तब माफियाओं में हड़कंप मच गया और यह माफिया अब थाने के इर्द-गिर्द भी देखे जा सकते हैं !

2 महीनों से बंद था सीसीटीवी कैमरा- मिली जानकारी के अनुसार कॉलरी परिसर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरा गेट नंबर 3 जहां से गोविंदा साइडिंग के लिए कोयले का परिवहन किया जाता है वहां का सीसीटीवी कैमरा पिछले 3 माह से खराब पड़ा हुआ था लेकिन प्रबंधन ने इसे बनवाने की जहमत नहीं उठाई या फिर कोई अन्य कारण था लेकिन जो भी रहा हो इसका फायदा पूरा  माफियाओं को मिलता रहा, माफियाओं ने बड़े-बड़े ट्रेलर वाहन परिसर के अंदर घुसा कर कोयला पार करते रहे अब प्रबंधन 3 नंबर गेट का कैमरा खराब होने का बहाना बताकर मामले से पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है अगर 3 नंबर गेट का कैमरा सही होता तो आज कोल माफिया सलाखों के पीछे होते !

जानकारी देने से कतरा रही पुलिस- कोल माफियाओं के विरुद्ध किए गए कार्यवाही को लेकर पूरे दिन पुलिस की कार्यवाही क्या रही इसकी जानकारी मीडिया को नहीं मिल पाई, मीडिया जानकारी के लिए थाना प्रभारी से लगातार बात करती रही लेकिन थाना प्रभारी यही कहते रहे कि मेरे उच्च अधिकारी पूरे मामले से आपको अवगत कराएंगे उच्च अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया कि इस पूरे मामले की जानकारी आपको थाना प्रभारी उपलब्ध कराएंगे लेकिन मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी ,बहरहाल मीडिया अपने सूत्रों के हवाले से खबर पर नजर बनाए हुए हैं !

माफियाओं में मचा हड़कंप- मीडिया ने अपने खबर के माध्यम से सिंह ट्रांसपोर्ट के मैनेजर कैलाश मिश्रा को सरगना बताया तो माफियाओं में हड़कंप सी मच गई पूरे दिन कैलाश मिश्रा का फोन बंद आया वह परिसर में भी कहीं नजर नहीं आया इनके साथ इनके मुंशी कभी फोन बंद आ रहा है, अब माजरा क्या है इसकी भी पड़ताल जारी है आपको बता दें कोल माफिया पूरे दिन थाने के इर्द-गिर्द भी देखे गए अब यह माफिया थाने के इर्द-गिर्द क्यों जमे थे इसका पता अभी नहीं चल पाया है !

*इनका कहना है*

7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी से संपर्क कर लीजिए वह आपको जानकारी उपलब्ध करा देंगे।

*अभिषेक राजन उप पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

हमने पूरी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध करा दी है आप वहीं से जानकारी ले लीजिए ! 

*अजय बैगा थाना प्रभारी रामनगर*

3 महीनों से 3 नंबर गेट का कैमरा बंद था इसकी जिम्मेदारी एरिया टेलीफोन डिपार्टमेंट की होती है वही सुधारते हैं !

*उदय नाथ सिंह खान प्रबंधक आमाडाड ओसीपी

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget