पुष्पराजगढ़ एसडीएम की कार्यवाही , पत्थर लोड 3 डंफर जप्त
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- क्षेत्र के ग्राम बसही से लल्लन तिवारी उर्फ घनश्याम तिवारी के पत्थर खदान से हैवी ब्लास्टिंग द्वारा निकाले गए पत्थरों को ग्राम धनौली गौरेला छत्तीसगढ़ ले जा रहे तीन डंफर जो ओवरलोड भी थे जिनसे रास्तों में बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे ऐसे पत्थर खनन माफिया के खिलाफ आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को सुबह तड़के 5:00 बजे एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने अपने दल बल के साथ पकड़ कर तहसील परिसर में लाकर जब्ती बनाया गया इस कार्रवाई में पटवारी प्रेम लाल पटेल एवं राजेंद्रग्राम पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।