Publicpravakta.com  ट्रेन से गिरकर युवक की मौत 

 


ट्रेन से गिरकर युवक की मौत 

 अनूपपुर :-  19 अक्टूबर को चिरमिरी-अनूपपुर अप रेल खंड के मध्य सोनमोैहरी से अनूपपुर के बीच खंबा नंबर 873/19 -17 के बीचसोमवार- मंगलवार की मध्य रात 25 वर्षीय ओमप्रकाश पिता केमला कोल निवासी छकड़िया टोला ग्राम पंचायत महुदा थाना जैतहरी की मौत हो गई घटना की जानकारी अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा मंगलवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर में किए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात युवक के शव की पहचान हेतु आसपास के ग्रामीणों से संपर्क स्थापित करने पर मृतक की पहचान पड़ोस के गांव छकडिया टोला ग्राम पंचायत महुदा के निवासी केमल कोल के 25 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कोल के रूप में हुई,परिजनों ने बताया कि मृतक एक दिन पूर्व आपने दो रिश्तेदारों के साथ ट्रेन से सोनमौहरी से बिजुरी मजदूरी का पैसा लेने ठेकेदार के पास गया रहा जो सोमवार की रात अंबिकापुर अनूपपुर डेमू ट्रेन से वापस आ रहा था तभी सोनमौहरी अनूपपुर के मध्य डेमू ट्रेन से गिरने पर दोनों पैर कट जाने से स्थल पर मृत हो गया,इस दौरान मृतक की जेब से से बिजुरी जाने तथा बिजुरी से अनूपपुर आने की यात्रा टिकट पुलिस ने बरामद की है, कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पहचान करने बाद मौका पंचनामा कर मृतक के शव का पीएम करा कर परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु शौप कर जांच प्रारंभ की ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget