Publicpravakta.com सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत

 


सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत

 अनूपपुर/डोला :- रामनगर थाना अंतर्गत डोला तिराहे के समीप 5 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे रायपुर से सरिया लोड़ वाहन क्रमांक CG15-AC 4089 में सरिया लोड कर मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रहा था जहां बौरीडांड से  साइकिल में चलकर आमाडाडं ड्यूटी जा रहे राजकुमार यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 48 वर्ष निवासी बौरीडांड की डोला तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 मौके से चालक हुआ फरार

 चालक द्वारा मृतक को कुछ दूर तक घसीटा गया व घटना स्थल से 150 मीटर पर गाड़ी को खड़ा कर मौके से तुरंत फरार हो गया प्राप्त जानकारी के नगर परिषद के कर्मचारियों की मदत से मृतक को वाहन से हॉस्पिटल भेजा गया। 

 मौके पर पहुंची पुलिस टीम

 रामनगर पुलिस को घटने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए हाईवे से सटे वाहनों को हटाया गया साथ ही घटना उक्त ट्रक को थाना परिषद में खड़ा किया गया। जिसके उपरांत मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बिजूरी हॉस्पिटल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget