Publicpravakta.com गंगा जमुनी तहजीब एवं एकता का प्रतीक बना भव्य पद रथ यात्रा


 गंगा जमुनी तहजीब एवं एकता का प्रतीक बना भव्य पद रथ यात्रा

 अनूपपुर/ कोतमा :- से मैहर को पद रथ यात्रा निकल चुकी है जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया हजारों की संख्या में भक्तगण मैहर के लिए पैदल रथयात्रा में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। वही पद रथयात्रा के पहले चरण में कोतमा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पद रथ यात्रा का स्वागत किया गया। मई कोतमा में गंगा जमुना तहजीब की एक झलक देखने को मिली जहां मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद द्वारा पद रथ यात्रा का स्वागत करते हुए पदार्थ यात्रियों को अल्पाहार और पानी की व्यवस्था की गई। कोतमा हमेशा ही एकता अखंडता के लिए जाना जाता रहा है जहां हिंदू मुस्लिम समुदाय दोनों एक होकर त्यौहार एवं धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेते रहे हैं। कोतमा से निकली पद रथ यात्रा में मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने बढ़ कर हिस्सा लिया और पद रथ यात्रा में जा रहे यात्रियों के लिए खाने अल्पाहार की व्यवस्था भी की। 


कल अनूपपुर पहुंचेगी पद रथ यात्रा 

 कोतमा से निकली पदयात्रा 16 अक्टूबर अनूपपुर पहुंचेगी जहां हजारों की संख्या में धार्मिक यात्रा में निकले पदार्थ यात्रियों का स्वागत एवं सरकार अनूपपुर की समाजसेवी अभियंता द्वारा किया जाएगा। इस पदयात्रा में भर चलता है मौला एवं फोटो दोनों ने बराबर हिस्सा लिया है। धार्मिक यात्रा को एकता और सौहार्द की यात्रा के रूप में देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget