भाजपा जिला अध्यक्ष ने हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में किसानों की चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु अधिकारियों से की बात
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने 10 अक्टूबर 2021 को अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत टांकि मलगा फुलकोना में निवासरत ग्रामीण क्षेत्र की जनता और किसानों से चौपाल लगाकर हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान का आकलन किया और प्रभावित किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए अनूपपुर डीएफओ और तहसीलदार एसडीओ रेंजर वन विभाग से बात की और शीघ्र पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि वितरण करने को कहा तथा उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के दल को आगे की ओर बढ़ाने हेतु बात रखी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें श्री गौतम ने कहा कि हाथियों कि लगातार उपस्थिति रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयभीत हैं जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है उन्हें भय मुक्त तभी किया जा सकता है जब यहां से हाथियों का दल क्षेत्र से बाहर भेजा जाए जिसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से बातचीत और कहा कि ग्राम पंचायत टांकि मलगा फुलकोना तथा अन्य क्षेत्रों के सभी प्रभावित लोगों के घर ,फसल और अन्य सामग्रियों का सही मूल्यांकन कर उनका मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान किया जाए। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई ।