रीवा - अमरकंटक मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा शीघ्र
सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर नितिन गडकरी ने किया आश्वस्त
अनूपपुर :- रीवा - अमरकंटक मार्ग को अतिशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने जा रहा है। शहडोल की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा किये गये इस दिशा में पहल पर केन्द्रीय सड़क , परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हे पत्र लिख कर आश्वस्त किया है।*
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को पत्र लिख कर सूचित किया है कि श्रीमती सिंह द्वारा लिखित पत्र क्रमांक 1725/ 2021 दिनांक 26 अगस्त 21 द्वारा रीवा - अमरकंटक राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग घोषित करने की मांग की गयी थी। वर्तमान में नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के आर्थिक- सामाजिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखकर मंत्रालय में विचारधारा है।
शहडोल संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए एवं उपरोक्त तथ्यों को ध्यान मे रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सांसद श्रीमती सिंह द्वारा प्रस्तावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के आवश्यक निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं।
जाहिर है कि सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर रीवा - अमरकंटक मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल हो जाने से ना केवल आवागमन सुगम होगा , बल्कि अमरकंटक जैसे पवित्र पर्यटक नगर में पर्यटन को बढावा मिलेगा।