आपसी विवाद में युवक की हत्या, पुलिस मौके पर
अनूपपुर :- पुलिस चौकी फुनगा के अंतर्गत ग्राम दैखल में गुरुवार 7 अक्टूबर की सुबह शराब का सेवन कर आपसी विवाद के कारण 28 वर्षीय धनपत सिंह पिता जियालाल सिंह निवासी दैखल वार्ड नंबर 1 महुआ टोला कि घर के पास ही पारस लाल पिता चेतराम पंखा नामक युवक द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी घटना की सूचना पर भालूमाड़ा थाना एवं फुनगा पुलिस चौकी की पुलिस टीम मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही कर रही है ।