Publicpravakta.com युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

 



युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात 

 अनूपपुर/भालूमाड़ा :- अनुपपुर जिले के  ग्राम पंचायत पकरिया अंतर्गत ग्राम सकोला में 18 वर्षीय युवक ने आज सुबह 5 बजे तेलियान तालाब में इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक कोतमा में किराना व एलईडी व्यवसायी के यहां मजदूरी का कार्य करता था। जो कल दसहरा चल समारोह में भी जुलूस में एक रथ में लगे एलईडी में काम किया जहां विसर्जन के बाद रात में घर आकर सो गया सुबह 5 बजे उठकर कान में हेडफोन लगाए किसी से बात करते आया और तालाब किनारे इमली के पेड़ में फांसी लगा लिया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों के अनुसार लड़का बहुत ही सीधा साधा सरल स्वभाव का था। पढ़ने लिखने में तेज था। वो अक्सर किसी से फोन में बात करता था। घटना के समय भी मृतक युवक के कान में हेडफोन लगा हुआ था। मामले की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी गयी । भालूमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 68/2021 कायम कर मौका पँचनामा बनाकर शव को पेड़ से उतारकर अग्रिम कार्यवाही कि गई , मामले कि विवेेेचना भालूमाड़ा पुलिस कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget