Publicpravakta.com कोतमा से मैहर पद रथ यात्रा हुई प्रारम्भ, सैकड़ो की संख्या में भक्त यात्रा में हुए शामिल

 



कोतमा से मैहर पद रथ यात्रा हुई प्रारम्भ, सैकड़ो की संख्या में भक्त यात्रा में हुए शामिल कोतमा

अनूपपुर/कोतमा :- नगर से मैहर पद रथ यात्रा आज 15 अक्टूबर को बस स्टैंड प्रांगण से 12:30 में प्रारम्भ हुई जो 21 अक्टूबर को मैहर पहुंचेगी जहां माता के मूर्ति विसर्जन के बाद माँ शारदा के दर्शन उपरांत यात्रा सम्पूर्ण होगी। यात्रा आज कोतमा बस स्टैंड से प्रारम्भ हुई जो कोतमा बस्ती होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से भृमण करती हुई मैहर की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा में जगह जगह रात्रि विश्राम,रुकने भोजन,की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई है। सात दिवसीय यात्रा 15 अक्टूबर को कोतमा से फुनगा अनुपपुर,चचाई अमलाई,बुढार शहडोल, पाली घुंनघुटी उमरिया, ज्वाला मंदिर, बरही,खितौली सरला नगर होकर 7 वे दिन मैहर पहुंचेगी यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष, नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियां शामिल हैं। कोतमा नगर से मैहर तक कि पद रथ यात्रा की शुरुवात सर्वप्रथम शारदा काली मंदिर कोतमा से हुई थी। 


यात्रा की शुरुवात शारदा काली मंदिर के व्यवस्थापक स्व, श्री जमुना प्रसाद वर्मा व अन्य सदस्यों ने यात्रा प्रारम्भ की थी। शारदा मंदिर के पूर्व व्यवस्थापक स्व,जमुना प्रसाद वर्मा परिवार का इस यात्रा संचालन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। जो सन 1987 में पहली बार कोतमा से मैहर सैकड़ो की संख्या में पद रथ यात्रियों को लेकर मैहर तक सफल यात्रा हुई थी। उसके बाद तीन साल बाद सन 1990, फिर सन 1993 में हुई। उसके बाद लंबे अंतराल के बाद सन 2015 में बेरियल कमेटी के 25 वे रजत जयंती वर्ष पर कोतमा से मैहर पद रथ यात्रा हुई। अब इस वर्ष बस स्टैंड कमेटी माँ शैलपुत्री भक्ति मण्डल के 21 वर्ष पूर्ण होने पर कोतमा से मैहर पद रथ यात्रा की शुरुवात आज हुई है। यात्रा में दर्जनों काली का खप्पड़ नृत्य यात्रा में रोमांच पैदा करता है। भव्य जगराते के साथ गाते बजाते भक्त यात्रा में सम्मिलित होते हैं। जगह जगह पद रथ यात्रा का स्वागत हुआ,आरती की थाली लेकर माताएं रथ में सवार माँ दुर्गा की आरती उतारे। माँ शारदा में आस्था व विस्वास रखने वाले भक्त बड़े भक्ति भाव से इस यात्रा में सम्मिलित होते हैं और माँ शारदा के दर्शन कर यात्रा सफल करते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget