Publicpravakta.com नशाखोरी के विरुद्ध ग्राम पंचायत चोडी ने उठाई आवाज  ग्राम रक्षा समिति ने बैठक कर प्रस्ताव किया पारित 

 


नशाखोरी के विरुद्ध ग्राम पंचायत चोडी ने उठाई आवाज

 ग्राम रक्षा समिति ने बैठक कर प्रस्ताव किया पारित 

 अनूपपुर :- नशाखोरी के विरुद्ध मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन के जागरूकता अभियान का असर अब ग्राम स्तर पर पड़ता दिख रहा है। गाँव के लोग भी अब बैठकें आयोजित करके नशाखोरी को ना कह रहे हैं। जनपद अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौड़ी- पौड़ी में कृषि सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित करके ग्राम वासियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया है कि ग्राम पंचायत चौड़ी अंतर्गत नशाखोरी पर पाबंदी लगाया जाए। जिससे कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और गांव के लोग सुकून से जीवन यापन कर सकें।* बरबसपुर के जागरुक युवक एवं जिला सामाजिक समरसता मंच के सदस्य पूरन सोनमानी की विशेष उपस्थिति एवं उप सरपंच मनोज केवट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुद्धलाल केवट, संतराम केवट,रामा केवट, रमेश केवट, गुलाब केवट, बुटारी केवट,मोहन केवट,रामलाल नाई,कमलेश केवट के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित कृषि सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति का बैठक में ग्राम वासियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि ग्राम पंचायत चौड़ी अंतर्गत नशाखोरी पर पाबंदी लगाया जाए । जिससे कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और गांव के लोग सुकून से जीवन यापन कर सकें। लोगों ने बतलाया कि नशे के कारण आए दिन होने वाले झगडे, विवाद, कलह के कारण लोग परेशान हो चुके हैं। 


गांजा, शराब के नशे के कारण पोंडी,चोंडी,भर्राटोला,बरबसपुर, पोट्टाटोला,बहेराटोला,गडिहाटोला के लोग झगडे ,लडाई करते रहते हैं। इसे रोकने के लिये नशे पर रोक जरुरी है। बैठक में सरपंच, उप सरपंच,पंचों सहित सभी ने तय किया कि नयी पीढी के साथ सभी ग्रामवासियों को नशे से दूर रखने के हर संभव प्रयास करने की जरुरत है। यहाँ विशेष तथ्य यह है कि बैठक में शामिल सभी लोग हर तरह के नशे से मुक्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget