संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
अनूपपुर :- 15 अक्टूबर 2021कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सकरा के वार्ड नंबर 2 सिकटाटोला निवासी ददन सिंह गोड की 32 वर्ष उम्र की पुत्री हिरमतिया सिंह का शव भारत सिंह के धान लगे खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली, घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचकर मृतिका के शव को देखकर जांच प्रारंभ की मृतिका के शरीर में अनेकों जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं जिससे उसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर खेत में छोड़कर भाग जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।